महाविद्यालय की स्थापना परम श्रद्धेय स्वामी विद्यानंद सरस्वती जी के आशीर्वाद से सन 2004 में हुई, महाविद्यालय में सन 2014 से बी.एड. पाठ्यक्रम शुरू हुआ इसके पश्चात सन 2005 में डी.एल.एड. पाठ्यक्रम शुरू हुआ दोनों पाठ्यक्रम राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् से मान्यता प्राप्त है I सन 2007 में महाविद्यालय अपने स्वयं के भवन में स्थानांतरित हो गया I सन 2008 से महाविद्यालय ने एम.एड. पाठ्यक्रम शुरू हुआ इसके पश्चात महाविद्यालय ने नर्सिंग पाठ्यक्रम शुरू किये सन 2009 में महाविद्यालय द्वारा जी.एन.एम. पाठ्यक्रम शुरू हुआ, सन 2012 में महाविद्यालय द्वारा बी.एस.सी. नर्सिंग पाठ्यक्रम शुरू हुुई है I
महाविद्यालय को सन 2014 में NAAC से प्रमाणिकता मिली, राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् द्वारा 2014 में नया पाठ्यक्रम बी.एड.-एम.एड. एकीकृत त्रिवर्षीय शुरू किया जिसकी मान्यता महाविद्यालय को सन 2015 में प्राप्त हुई, महाविद्यालय द्वारा सन 2018 में पी.जी.डी.एम. पाठ्यक्रम शुरू किया गया I
महाविद्यालय द्वारा सन 2019 में एम.एस.सी. नर्सिंग तथा 2020 में पोस्ट बेसिक बी.एस.सी. नर्सिंग पाठ्यक्रम शुरू किया गया
महाविद्यालय द्वारा 2021 में होटल प्रबंधन से सम्बंधित पाठ्यक्रम बी.एस.सी. (एच.एच.ए.) तथा इससे सम्बंधित सभी होटल मैनेजमेंट डिप्लोमा कोर्स शुरू किये गए जिसके बाद महाविद्यालय मध्यप्रदेश का पहला प्राइवेट IHM बन गया इसकी मान्यता महाविद्यालय को राष्ट्रीय होटल प्रबंध एवं कैटरिंग टेक्नोलॉजी परिषद् (पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार के अधीन स्वशासी निकाय) से प्राप्त हुई है I
महाविद्यालय के पाठ्यक्रम गुणवत्ता शिक्षा के साथ संचालित है समस्त पाठ्यक्रम राष्ट्रीय एवं राज्य संस्थाओं से मान्यता प्राप्त हैं I
डॉ. प्रबोध त्रिपाठी
संचालक
प्रेस्टन कॉलेज ग्वालियर
(मध्यप्रदेश
)